JantaCurfew: न खुद की, न अपनों की चिंता, बहाने बनाकर कर्फ्यू का तमाशा देखने निकलेे समझदार

एक तरफ कोरोना का खौफ है, पूरेे देश में जनता कफ्र्यू लगा है, कोई भी घर से बाहर निकलने की सोच भी नहीं, लेकिन शहर में कुछ ऐसेे भी लोग थे, जो इन सबकी परवाह किए बिना न सिर्फ घर के बाहर निकलेे, बल्कि सड़कों और मैदानों पर खूब दौड़ भी लगाई। वैसे तो शहर के अधिकांश खेल मैदान जहां खाली रहे, लेकिन फिर भी कई जगह युवा बैट-बॉल लेकर अपने दोस्तों की टोली केे साथ क्रिकेट खेलने जा पहुंचे। जनता कफ्र्यू को उन्होंने अच्छा कदम बताया लेकिन नियम तोडऩे पर अपने-अपने बहाने बनाते नजर आए। साईं का तकिया स्थित बैप्टिस्ट स्कूल ग्राउंड पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचे निखिल और प्रशांत का कहना था कि कोरोना गर्मी से मर जाता है, इसलिए क्रिकेट खेलकर शरीर में गर्मी पैदा करने आए हैं, यदि वह किसी तरह शरीर में आ जाए, तो शरीर की गर्मी से मर जाएगा। हालांकि निखिल ने अपनी सुरक्षा के लिए इस दौरान मास्क पहना हुआ था।