ईरान में धीरे-धीरे कम हो रहा है कोरोना वायरस का असर, ठीक हो रहे लोगों की संख्या बढ़ी

तेहरान: दुनिया के जो देश कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे हैं, उनमें से एक ईरान भी है। हालांकि अब वहां से थोड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में कोरोना वायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं। ईरान मध्यपूर्व के उन देशों में शामिल है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हालांकि वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब भी 20,610 है।