लघुग्रह 29 अप्रैल को पृथ्वी से नहीं टकराएगा, डरने वाली बात सन 2079 में होगी
कोरोना संक्रमण से इन दिनों दुनिया दहशत में है तो दूसरी ओर एक विशाल लघुग्रह के धरती पर टकराने का डर लोगों को अलग से सताने लगा है। यह लघुग्रह 29 अप्रैल को धरती के करीब पहुंच रहा है। वैज्ञानिकों ने इस लघुग्रह से प्रलय आने जैसी किसी भी आशंका को पूरी तरह नकार दिया है। उनका कहना है कि लघुग्रह पृथ्वी से …